कुमारद्वय रामनगर इलाहाबाद -चित्रकूट मार्ग पर राम नगर गाँव के पास कुमारद्वय नामक विशाल तालाब है। स्थानीय भाषा में इसे कुंवर दो कहते हैं। दोनों भाइयों ने यहाँ स्नान कर शिव पूजा की थी।
मानस 2/123/2
कुमारद्वय से वाल्मीकि आश्रम:- रामनगर – पहाड़ी तेंदुआ – खुर्द – बंधी – रामकोल-लालापुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 76 से 16 कि.मी.।