क्रतीर्थ अनागुंडी

तुंगभद्रा नदी यहाँ धनुषाकार घुमाव लेती है। इसे चक्रतीर्थ कहा जाता है। जब श्रीराम पुष्पक विमान से अयोध्या जा रहे थे तब मां सीता के आग्रह पर विमान यहां उतारा था। बाद में सुग्रीव ने यहां कोदण्ड राम मंदिर बनवाया था।

वा.रा. 6/123/23 से 36

श्रीराम लंका से पुष्पक विमान द्वारा पहले किष्किंधा आये हंै, वहाँ से भारद्वाज आश्रम आते हैं तथा वहाँ से अयोध्या जी के निकट भादर्शा स्थल पर विमान उतरा था