श्री सीता राम जी ने यहाँ यमुना के तट पर रात्रि विश्राम किया था।
वा.रा. 2/55/23
यमुनाघाट जलालपुर से सीता रसोईः- सिमरी – दरवारी – कचहरी – राष्ट्रीय राजमार्ग 76-शंकरगढ़-गंभीरपुर-उमापुर-जसरा-गौहनिया – घूरपुर – मनकुआर। राष्ट्रीय राजमार्ग 76 से 44 कि.मी.।नोट: यात्री को चाहिए कि जलालपुर घाट पर अपना वाहन छोडकर नाव से यमुनाजी पार कर सुजावन देवता के दर्शन कर 21 सीता रसोई के दर्शन करें।