ये है राम सरोवर । महाराष्ट्र के नागपुर जिले में टेकारी में अवस्थित ये सरोवर उस स्मृति से जुड़ा है जब राम जी वनवास क्रम में यहां आये थे । उल्लेखनीय तथ्य ये है कि इस क्षेत्र में जल का संकट बना रहता है । आस पास के सभी सरोवर , तालाब और जल के अन्य स्रोत गर्मी के महीने में सूख जाते हैं । पर इसमें जल हमेशा उपलब्ध रहता है ।
आश्चर्य की बात ये है कि इससे लगभग दो सौ मीटर के दायरे से बाहर की भूमि का स्तर इससे काफी नीचे है पर ऊपरी भूमि पर होने के बावजूद इसमें जल सालो भर बना रहता है जबकि निचले भूस्तर के तालाब जौहड़ सूख जाते हैं ।
लोकआस्था के अनुसार त्रेता युग में जब रामजी यहाँ आये तो स्थानीय लोगों ने जलसंकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की । लोगों का दुख दूर करने के लिये प्रभु ने स्वयं इस सरोवर के निर्माण में हाथ बंटाया और आश्वासन दिया कि इसमें हमेशा जल बना रहेगा ।
रामजी की कृपा से निर्मित ये सरोवर संकट काल में पशु पक्षियों के लिये एक मात्र जलस्रोत साबित होता है । प्रेम से बोलिये जय श्रीराम ।