शिव मंदिर भरभरा

कटनी जबलपुर मार्ग पर कटनी से 60 कि.मी. दूर भरभरा गाँव के निकट श्रीराम ने शिव पूजा की थी। यहाँ खनन में गणेश जी, शिवजी, शिवलिंग जलहरी सहित मिले हैं। यह स्थान शिल्परा नदी के किनारे है।

वा.रा. 3/6 पूरा अध्याय, मानस 3/8/3 से 3/9 दोहा तक।