अयोध्या की प्रमुख परिक्रमाएं

  • चौरासी कोसी परिक्रमा – चैत्र शुक्ल रामनवमी को प्रारंभ
  • चौदह कोसी परिक्रमा – कार्तिक शुक्ल नवमी या अक्षय नवमी पर
  • पंचकोसी परिक्रमा – कार्तिक एकादशी
  • अर्न्तगॄही परिक्रमा – नित्यप्रति (यह परिक्रमा वशिष्ट कुंड से प्रारंभ होकर हनुमानगढ़ी से दक्षिण होते हुए श्री वशिष्ठ आश्रम पर समाप्त होती है अयोध्या के सभी प्रमुख मन्दिर एवं तीर्थ परिक्रमा में आ जाते हैं