गम्यता / How to Reach

वायु मार्ग-
अयोध्या का निकटतम एयरपोर्ट Agra, Bareilly, Merrut, Kushi nagar, Raibareily, Kanpur, Gorakhpur, Varanasi, prayagraj, Saharanpur, Ghaziabad, Gautam budha nagar (underway), Greater Noida, Lalitpur, Jhanshi, Kathmandu, Palia and Ayodhya (running soon), लखनऊ में है जो लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर है। यह एयरपोर्ट देश के प्रमुख शहरों से विभिन्न फ्लाइटों के माध्यम से जुड़ा है।

रेल मार्ग-
अयोध्या, लखनऊ पंडित दीनदयाल रेलवे प्रखंड का एक स्टेशन है। अयोध्या junction and cantt. का निकटतम मुख्य रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन मुगल सराय-लखनऊ लाइन पर स्थित है। उत्तर प्रदेश और देश के लगभग तमाम शहरों से यहां पहुंचा जा सकता है। यहाँ से बस्ती, बनारस एवं रामेश्वरम के लिए भी सीधी ट्रेन है।

सड़क मार्ग-
उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बसें लगभग सभी प्रमुख शहरों से अयोध्या के लिए चलती हैं। राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग से अयोध्या जुड़ा हुआ है।