बहू बेगम का मकबरा नवाब शूजा-उद-दौला ने अपनी पत्नी उन्मातुज जोहरा बानो की याद में बनवाया था। यह मुगल स्थापत्य कला का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। पूरे परिसर में चारो ओर हरियाली फैली हुई है। यह परिसर अब भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन है और शिया बोर्ड समिति द्वारा इसका प्रबंधन देखा जाता है। मुहर्रम के समय इसकी भव्यता देखने योग्य होती है। इस परिसर के ऊंचे स्थान से पूरे फैजाबाद शहर और उसके आसपास का दृश्य देखा जा सकता है।
Bahu Begum ka Maqbara is the Tomb of Queen Bride Begum Unmatuzzohra Bano alias Bahu Begum a memorial built for queen of Nawab Shuja-ud-Daula. Its one of the tallest buildings in Faizabad and is a notable example of non-mughal Muslim architecture. Sadly, this monument is a victim of neglect and is crumbling