65 फीट ऊंचे इस मणि पर्वत के विषय में मान्यता है कि हनुमान भगवान राम के भाई लक्ष्मण के लंका में मूर्छित होने पर इस पर्वत से संजीवनी बूटी लेकर आए थें। कुछ विद्वानों का यह भी मनना है कि यहीं से बौद्ध धर्म का उद्गम हुआ था।
The 65-ft high Mani Parbat is believed to be a portion of the hill containing Sanjivini Booti (a herb) which fell down when Hanuman was carrying it to Lanka for the purpose of saving injured Lakhshman, brother of Lord Ram. Some scholars think it to be of Buddhist origin.