चित्रकूट दर्शन खोह गांव

मानस के अनुसार भरत जी को कामदगिरि के दर्शन दो कोस पहले हुए थे। केवल खोह गाँव ही है जहाँ से दो कोस दूर से कामदगिरि के दर्शन होते हैं। श्रीराम का अनुगमन करते हुए भरत जी यहीं से गये थे।

मानस 2/224/3, 4 2/236/1, 2, 3

नोट चित्रकूट दर्शन-रामघाट-कामदगिरि -रामशैया-भरतकूप-माण्डव्य आश्रम- गुप्तगोदावरी-अनुसूया-टाठीघाट- फटिकशिला-जानकीकुण्ड-चित्रकूट -हनुमानधारा-देवांगना-कोटितीर्थ-मार्कण्डेय आश्रम-पुष्करणी-अमरावती-विराध कुण्ड-शरभंग आश्रम – अश्वमुनि आश्रम। दूरी 140 किमी।