परेव पड़ाव का अपभ्रंश है। माना जाता है कि श्री राम लक्ष्मण जी तथा विश्वामित्र जी ने यहां पड़ाव डाला था। यह स्थान कोइलवर पुल के पास है। निकट ही मोहनेश्वर महादेव का मंदिर है। कुछ लोगों का विचार है कि उन्होंने सोनभद्र नदी त्रिगना घाट से पार की थी। दोनों में लगभग 5 कि.मी. का अन्तर है।
वा.रा. 1/31/19, 20, 1/32/9, 10 1/35/1 से 5
सोणभद्र परेव से रामचैरा मंदिरः- परेव-पटना-गंगाजी का पुल पार कर लगभग 8 कि.मी. आगे जाते समय बाएँ हाँथ को गंगा जी के किनारे स्थित है।