राकस हाडा

राकस हाडा, नारायणपुर श्रीराम ने यहाँ राक्षसों का भयंकर विनाश किया था। एक छोटी सी पहाड़ी पर राक्षसों की अस्थियाँ, पत्थरों के रूप में अब भी मिलती हैं। उन्हें जलाने पर हड्डियों जैसी गन्ध आती है। नारायणपुर से 11 कि.मी. दूर श्रीराम द्वारा मारे गये राक्षसों की हड्डियों का ढेर है। राकस हाड़ा का अर्थ हैं-राक्षस की हड्डियाँ।