राम दिवाला सिरपुर

प्राचीन ग्रंथों में वर्णित शोणितपुर, श्रीपुर, शिवपुर नामों की यात्रा करता हुआ अब सिरपुर के नाम से प्रसिद्ध हैं। यहाँ आठवीं सदी में बने पुरानी ईंटों के राम दिवाला तथा लक्ष्मण दिवाला हैं। श्रीराम वनवास काल में यहाँ आये थे।