लव कुश मंदिर

भगवान राम के पुत्रों लव कुश के नाम पर निर्मित इस मंदिर में लव और कुश की मूर्ति के साथ महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा भी स्थापित है इसके समीप अंबरदास जी राम कचेहरी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर तथा रंगमहल मंदिर हैं, जो अयोध्या के प्रमुख दक्षिण भारतीय मंदिरों में गिने जाते हैं