श्री राम कुण्ड तोरोमाटी फैजाबाद

लंका से अयोध्या जी आते समय श्रीराम अपने मित्रोें व सेनापतियों सहित अयोध्या आये थे। सभी लोग श्रीराम के राज्याभिषेक में सम्मिलित हुए थे तथा राज्याभिषेक समारोह के बाद भी कुछ दिनों तक अयोध्या जी में रहे थे। तब श्रीराम ने सभी के रहने तथा स्नान आदि की अलग-अलग उत्तम व्यवस्था की थी।

यहाँ एक विशाल कुण्ड था जिसमें रामजी स्नान करते थे ।