सूर्य कुंड

टाह डीह तीर्थ से आगे चलकर हम रामपुर भगन से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सूर्यकुण्ड के दर्शन के लिये पहुँचते हैं । त्रेता युग में श्रीराम, लक्षमण तथा सीताजी ने यहां स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा की थी। आइये हम भी भगवान सूर्य का भावरूपी पूजन इस पल करें ।

ग्रंथ उल्लेख
वा.रा. 2/46/21 से 34, मानस 2/84/4 परिस्थिति जन्य।

आगे का मार्ग
सूर्य कुण्ड से वेदश्रुति नदी :- रामपुरभगन-बीकापुर-चाँदपुर-सरायसुरा -वासुदेवपुर-सोंखरी-अमौनी-रसवाड़ा – तारून बाजार – करनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग से 28 कि.मी. और अम्बेडकर रोड़ से 23 कि.मी।