बागेश्वरी मंदिर नेपाल के सबसे महत्वपूर्ण हिंदू मंदिरों में से एक है। यह नेपालगंज के केंद्र में है, जो मध्य-पश्चिमी विकास क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है। यह देवी बागेश्वरी- दुर्गा को समर्पित है। मंदिर क्षेत्र में एक और प्रसिद्ध मंदिर है- शिव का मूंछ वाला मंदिर, जो देश के ऐसे ही दो मंदिरों में से एक है।