श्रीराम ने इलाहाबाद से लगभग 15 कि. मी. उत्तर पश्चिम में चरवा गाँव में स्थित तालाब में स्नान किया था तथा रात्रि विश्राम किया था। ग्रंथ उल्लेख वा.रा. 2/52/102,103 2/53/1 से 35 तक पूरा अध्याय, मानस 2/104/1
श्रृंगवेरपुर में गंगा नदी पार करते समय सीता माँ गंगा पार से एक मुट्ठी रेती लायीं थीं। उस रेती की कूरी कर उन्होंने भगवान शिव की पूजा की थीं। बाद में यहाँ शिव मन्दिर की स्थापना हुई। ग्रंथ उल्लेख वा.रा. 2/52/92, 93, मानस 2/101/1 से 2/103/1 2/104 दोहा ।
हाँ केवट ने श्रीराम के चरण धोये थे उसके पश्चात शृंगवेरपुर से 2 कि.मी. दूर गंगाजी के किनारे सीता कुण्ड है। यहाँ से उन्होंने गंगा जी पार की थी तथा सुमंत्र को वापस अयोध्याजी भेजा था।वा.रा. 2/52/74 से 77, मानस 2/99/2 से 2/101 दोहे तकसीता कुण्ड से शिव मंदिर कुरईः- गाड़ी का मार्ग इलाहाबाद घूमकर …
रामसैया सिंगरोर श्रीसीता राम ने यहाँ एक रात्रि विश्राम किया था। निशाद राज गुह ने यहाँ घास की शैया तैयार की थी। यहाँ आज भी उसकी स्मृति में शैया तथा इंगुदी का पेड है। पास ही वीरासन है, जहाँ रात्रि को लक्ष्मण जी ने वीरासन पर बैठ कर रात को पहरा दिया था। ग्रंथ उल्लेख …