रामसैल रक्सेलवा

सतना में अवस्थित रक्सेलवा गांव का नाम राकस यानि राक्षस के अपभ्रंश से बना है। यहां पर रामजी ने बड़ी संख्या में राक्षसों का निर्मम संहार किया था । ये स्थान सीता रसोई से चार कि.मी. दूर लेड़हरा पर्वत के पास है । इसका प्राचीन नाम रामशैल है। यहाँ श्रीराम के चरण चिह्न पूजे जाते हैं।

मार्ग की दृष्टि से आनन्द सागर, जैमुनि, रामशैल बल चोना,सियावारि तथा करसरा आदि एक सीधे मार्ग में आते है।