कुकरैल पिकनिक स्पॉट लखनऊ मगरमच्छ और घड़ियाल के लिये प्रसिद्ध है इसके साथ साथ आप यहाँ सपरिवार पूरा दिन पिकनिक मना सकते हो आज हम आपको लखनऊ के इस बढ़िया पिकनिक स्थल के बारे में वो समस्त जानकारी मुहैया कराएँगे जिनसे आप इस स्थान के बारे में सब कुछ जान सके , कुकरैल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है और वीकेन्ड में जाने के लिए एक बढ़िया विकल्प है |