Ayodhya – Chandrika Devi चन्द्रिका देवी

लखनऊ स्थित माँ चन्द्रिका देवी का मंदिर उत्तर प्रदेश के दिव्य मंदिरों में से एक है। मान्यताओं के अनुसार गोमती नदी के समीप स्थित महीसागर संगम तीर्थ के तट पर एक प्राचीन नीम के वृक्ष के कोटर में नौ दुर्गाओं के साथ उनकी वेदियाँ चिरकाल से सुरक्षित रखी हुई हैं। रोज़ाना लाखों भक्त इस माँ के इस भव्य मंदिर में पूजा-आराधना करने दूर- दूर से आते हैं।