नवाबगंज पक्षी अभयारण्य, जिसका नाम 2015 में शहीद चंद्र शेखर आज़ाद पक्षी अभयारण्य रखा गया, एक पक्षी अभयारण्य है जो उत्तर प्रदेश में कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर उन्नाव जिले में स्थित है, जिसमें एक झील और आसपास का वातावरण है। यह उत्तरी भारत के कई वेटलैंड्स में से एक है।